Movie prime

मनोरमा देवी का बड़ा बयान, बोलीं- सुरेंद्र यादव को मेरे जैसा कैंडिडेट ही नहीं मिलता था, जो टक्कर दे सके

 

 गया के बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत के बाद जेडीयू की नवनिर्वाचित विधायक मनोरमा देवी के हौसले बुलंद हैं. शीतकालीन सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने अपनी जीत पर बड़ा बयान दिया है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए जेडीयू विधायक ने कहा कि पहली बार आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव को टक्कर का उम्मीदवार मिला, जिसका परिणाम सामने है.

बेलागंज सीट पर 3 दशक से सुरेंद्र यादव की बादशाहत थी लेकिन इस बार मनोरमा देवी ने उनसे ये सीट छीन ली. जेडीयू विधायक ने खुद बताया कि कैसे यह कमाल हो पाया? उन्होंने कहा कि असल में सुरेंद्र यादव को पहले कोई टक्कर का कैंडिडेट ही नहीं मिलता था, जिस वजह से वह जीत जाते थे लेकिन इस बार मेरे आने के बाद बाजी पलट गई और उनके बेटे की करारी हार हुई.

आपको बताएं कि जनता दल यूनाइटेड ने बेलागंज उपचुनाव में पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी को अपना उम्मीदवार बनाया था. सुरेंद्र यादव की तरह ही मनोरमा देवी भी यादव जाति से आती हैं. जिस वजह से उनको एनडीए के कोर वोटर्स के अलावे यादवों का भी वोट मिला. उनका दावा है कि मुसलमानों ने भी उनको दिल खोलकर वोट किया है. इस सीट पर मनोरमा देवी ने सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ कुमार सिंह को करारी शिकस्त दी है. उन्होंने 21391 वोटों से जीत हासिल की है.