मंत्री अशोक चौधरी ने RJD विधायक को JDU में आने का न्योता दिया, बोले-पता नहीं कहां गड़बड़ा गए
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच आरजेडी विधायक मुकेश रौशन को जेडीयू में शामिल होने का ऑफर मिला है। बिहार सरकार के मंत्री और सीएम नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी ने कहा कि पता नहीं कहां गड़बड़ा गए हैं। पहले भी उनको जेडीयू में शामिल होने का ऑफर दिया था।
तेजप्रताप यादव के महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है। 5 दिन पहले एक कार्यक्रम में तेजप्रताप ने कहा था कि 'अगर महुआ की जनता चाहेगी तो मैं फिर से यहां से विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा।' इस बयान के बाद महुआ से वर्तमान आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि 'पार्टी का जो फैसला होगा उसे मानूंगा।' उसके बाद वो बीच सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगे।
तेजप्रताप रविवार को हाजीपुर में एक अस्पताल का उद्घाटन करने जोहरी बाजार पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा, 'मैंने महुआ में सड़क,अस्पताल का निर्माण कराया है। अगर महुआ की जनता चाहेगी तो मैं 2025 में यहीं से चुनाव लड़ूंगा। ये मेरा पुराना विधानसभा क्षेत्र है।'
तेजप्रताप यादव वर्तमान में समस्तीपुर के हसनपुर के विधायक हैं। महुआ सीट से 2015 में चुनाव जीते थे। उन्हें 66,927 वोट मिले थे। नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार में 2015 में तेजप्रताप यादव को स्वास्थ्य मंत्री का पद भी मिला था। 2020 का विधानसभा चुनाव हसनपुर से लड़ा था।
बता दें कि 2020 में महुआ से मुकेश रौशन आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीते थे। मुकेश रोशन को 62,580 वोट मिले थे, जो तेज प्रताप यादव से 4,347 हजार कम थे।