मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान, बोले- निशांत को राजनीति में आने से कोई रोक नहीं सकता

बिहार की सियासत में सीएम नीतीश के बेटे निशांत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उनके राजनीति में आने को लेकर तरह- तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इनसब के बीच सीएम नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि "निशांत को राजनीति में जब आना होगा, तब वह आएंगे। उन्हें कोई रोक नहीं सकता है। तेजस्वी यादव को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें अपनी पार्टी बचाने की फिक्र करनी चाहिए।"
दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव पहले भी जदयू पर निशाना साधते रहे हैं और हाल ही में उन्होंने निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर बयान दिया था। अब अशोक चौधरी के जवाब से यह साफ हो गया है कि जदयू इस मुद्दे पर ज्यादा चिंतित नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी यादव इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और निशांत कुमार खुद इस मुद्दे पर कब और क्या बोलते हैं।

बता दें कि बिहार की सियासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। निशांत की राजनीतिक एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हैं। खुद निशांत पिछले दिनों इसके संकेत दे चुके हैं। जब निशांत से सवाल पूछा गया था कि क्या वह राजनीति मेंं आने वाले हैं, तो इसपर उन्होंने इससे इनकार तो नहीं किया था लेकिन कहा था कि सब बिहार की जनता तय करेगी।