Movie prime

मंत्री दिलीप जायसवाल का अजीबोगरीब बयान, बोले- राहुल गांधी अपनी जाति बताएं हम गणना करवा देंगे

 

छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने महाभारत का जिक्र करते हुए एनडीए को पांडव और विपक्ष को कौरव बताया। साथ ही दावा किया कि जैसे महाभारत में पांडवों की जीत हुई थी, वैसे ही 2025 में नीतीश कुमार की जीत होगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने लालटेन को तोड़कर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की बिजली को थाम लिया है। उन्होंने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता के लालायित लोग फिर से लार टपका रहे हैं। लेकिन एनडीए की एकता चट्टान की तरह मजबूत है। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी को सत्ता सौंपने से तेजप्रताप नाराज हैं, क्योंकि सत्ता परिवार तक ही सीमित है।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें सत्ता की बेचैनी है और वह हर मुद्दे पर पहुंच जाते हैं। जातीय जनगणना पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में जनगणना सही हुई है। राहुल जी अपनी जाति बता दें, हम उसे भी शामिल कर लेंगे। कार्यक्रम में एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।