Movie prime

सम्राट के 225 सीटों के दावे पर मीसा ने कसा तंज, बोलीं- मशीन सेट करवा रहे होंगे

 

एनडीए के नेताओं और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बिहार विधानसभा में 225 सीटें जीतने के दावे पर पर राजद सांसद मीसा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि मशीन सेट करवा रहे होंगे, अपने लोगों से, लेकिन इस बार बिहार की जनता भी सेट है। वो इधर-उधर कहीं भी वोट देने नहीं जा रही है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को ही वोट देगी। मीसा ने कहा कि आरजेडी और इंडिया गठबंधन बिहार की जनता के हर मुद्दे के साथ मजबूती से खड़ा है।

राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। तेजस्वी यादव ने 17 महीने के अपने कार्यकाल में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था, उसे निभाया, और थके हुए मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र भी बंटवाए। स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर भी हम जनता के साथ हैं। अगर हमारी सरकार बनेगी तो 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे। जो वृद्धा पेंशन अभी 400 रुपए है, उसे बढ़ाकर 1500 रुपए करेंगे। जो गैस सिलेंडर आज 1200 रुपए में मिल रहा है, उसे 500 रुपए में देने जा रहे हैं। साथ ही माई-बहन मान योजना के तहत माताओं-बहनों को हर महीने 2500 रुपए सहायता राशि देने जा रहे हैं।

मीसा ने कहा कि राज्य में पेपर लीक हो रहे हैं, और छात्र अपनी मांग रखते हैं, तो उन पर लाठी बरसाईं जाती हैं। हमारी सरकारी जनता की सरकार होगी। सोमवार को मीसा भारती ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में केस समाप्त करने का आवेदन देने पहुंची थीं। सांसद पर मनेर थाना कांड संख्या 216/19 में वरीय अधिकारियों से अनुमति लिए रोड शो करने का आरोप है। इस मामले में पहले ही जमानत ले चुकी है।