23 जनवरी को बिहार में होगा MLC चुनाव, RJD नेता डॉ. सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद से खाली है सीट
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक और एमएलसी उपचुनाव होने वाला है। बिहार विधान परिषद में विधानसभा कोटे की एक सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा सोमवार को की गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एमएलसी रहे सुनील कुमार की सदस्यता रद्द होने के कारण यह सीट खाली हुई थी। चुनाव आयोग के अनुसार एमएलसी उपचुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान होगा। उसी दिन वोटों की गिनती कर परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि एमएलसी उपचुनाव के लिए सीट के 8 जनवरी 2025 को अधिसूचना जारी की जाएगी और इसके साथ ही नामांकन शुरू होंगे। 13 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। 14 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 जनवरी तक नामांकन वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। इस सीट के लिए 23 जनवरी को मतदान होगा। इसमें विधानसभा के सदस्य शामिल होंगे।
23 जनवरी को एमएलसी उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसके बाद उसी दिन वोटों की गिनती कर चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा। मालूम हो कि इस सीट का कार्यकाल 28 जून 2026 तक है।
आगामी एमएलसी उपचुनाव में सत्ताधारी एनडीए की जीत संभावित है। इस उपचुनाव में सभी विधायक वोट देंगे। विधानसभा की मौजूदा स्थिति के अनुसार जेडीयू, बीजेपी और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के पास विधानसभा में बहुमत है। एनडीए अगर साझा प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारता है तो उसकी जीत पक्की हो सकती है। वहीं, आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, यह पूरी तरह मतदान पर ही निर्भर करेगा। क्रॉस वोटिंग होने की स्थिति में परिणाम अलग हो सकते हैं।