MLC वंशीधर ब्रजवासी बोले- ऊपर से नीचे सब करप्ट, मुझे बताइए ऐसे लोगों को जूते मारेंगे
Feb 10, 2025, 12:43 IST

समस्तीपुर में MLC वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि 'बिहार में सबसे बड़ा घोटाला शिक्षा विभाग में हुआ है। अगर कोई अधिकारी घूस की मांग करे, तो उसका वीडियो उपलब्ध कराया जाए, ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को जूतों से पीटा जाएगा।'
उन्होंने कहा कि 'शिक्षा विभाग में इतना भ्रष्टाचार है कि अगर बोरिंग करेंगे तो पानी की जगह पैसे निकलेंगे। हाल में एक DEO के घर कैश ही कैश मिला है।'
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रहे MLC ब्रजवासी ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'जब वन नेशन वन इलेक्शन की बात हो सकती है, तो वन नेशन वन एजुकेशन क्यों नहीं।'
किसी भी ऑफिस में बिहार रिश्वत कोई काम नहीं होता है. कोई घूस मांगे और विजिलेंस से पकड़वाने की हिम्मत नहीं हो तो मुझे बताइए, आप पैसा दीजिएगा औऱ हम जुते से पीटेंगे
