आज से एक्शन मोड में नजर आएंगे मोदी के मंत्री, चार्ज लेकर तुरंत काम पर लगने का निर्देश
Jun 11, 2024, 08:49 IST
शपथ ग्रहण के बाद नरेंद्र मोदी कैबिनेट के सभी मंत्रियों के बीच सोमवार को उनके मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया गया। नरेंद्र मोदी कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने पीएमओ जाकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। मंत्रियों को चार्ज लेकर तुरंत काम में लग जाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में मंगलवार से नरेंद्र मोदी के सभी 71 मंत्री एक्शन मोड में आ जाएंगे
दरअसल, केंद्र की सत्ता में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार की वापसी हुई है। 9 जून को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ बीजेपी और गठबंधन में शामिल दलों के 71 सांसदों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी समेत सभी मंत्रियों को शपथ दिलाया था
शपथ ग्रहण के बाद 10 जून को पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट की बैठक के बाद देर शाम सभी मंत्रियों के बीच उनके मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया गया था। इसके साथ ही साथ सरकार ने सभी मंत्रियों को बिना देरी किए अपना कार्यभार संभालने का निर्देश दिया था
नई सरकार में मंत्री बने सांसदों में से अधिकतर सुबह 9 बजे पूजा अर्चना करने के बाद मंत्रालय जाकर अपना कामकाज संभाल लेंगे। नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बिहार के 8 सांसदों को मंत्री बनाया गया है। जेडीयू सांसद ललन सिंह, जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर, हम सांसद जीतन राम मांझी, लोजपा(रामविलास) सांसद चिराग पासवान, बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह, बीजेपी सांसद नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे और राजभूषण निषाद को मंत्री बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय, बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को टेक्सटाइल मंत्रालय मिला है।मुंगेर के जेडीयू सांसद ललन सिंह को पंचायती राज, मत्स्य, पशुपालन मंत्रालय,जीतनराम मांझी लघु एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्रालय, रामनाथ ठाकुर कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, नित्यानंद राय गृह राज्य मंत्री, सतीश चंद्र दुबे कोयला एवं खनन राज्य मंत्री एवं राजभूषण चौधरी को जल शक्ति राज्य मंत्री बनाए गये हैं।