विधान सभा चुनाव में युवाओं को अधिक से अधिक टिकट दिए जायेंगे – डॉ. अखिलेश
Feb 20, 2025, 19:36 IST

युवा काँग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगामी विधान सभा चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा टिकट दे कर युवाओं को उनका हक़ दिलायेंगे। बिहार की राजनीति में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करना हमेशा से मेरा धेय रहा है ताकि बिहार में चेतनशील नेतृतव का आभाव कभी खले नहीं. ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कही. वे बिहार प्रदेश युवा काँग्रेस द्वारा आयोजित शंखनाद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से बिहार के नव नियुक्त प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के स्वागत में किया गया था.
मालुम हो कि अल्लावारु अभी भी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी हैं.
बिहार कांग्रेस प्रभारी अल्लावरु ने इस अवसर पर विभिन्न इलाकों से आये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन में मिलनेवाली सीटों की चिंता किए बिना युवा काँग्रेस के साथी चलो पंचायत चलो गाँव कार्यक्रम में तेज़ी लायें क्योंकि यहीं से राजनीतिक जमीन तैयार होती है और आपका भविष्य भी यहीं से निर्धारित होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को 5 दिन के भीतर संघटन से बाहर कर दिया जाएगा।
मो शहीद ने कहा की बिहार प्रदेश युवा काँग्रेस सगठन को मज़बूती प्रदान करने की बात कहा ।
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ग़रीब दास ने कहा की बतौर बिहार प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावरु पहली बार पटना आने पर उनका स्वागत किया और युवा काँग्रेस की ओर से संगठन एवं टिकट को लेकर उचित भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कहा!

इस मौक़े पर मो शहीद, सम्राट केसरी जेना, रौशनी कुशल जैसवाल उपस्थित रहें। कार्यक्रम कि अध्यक्षता बिहार प्रदेश युवा कॉंग्रस के अध्यक्ष शिव प्रकाश ग़रीब दास ने किया ।
मन्नू जैन, पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस गुंजन पटेल, अभिषेक रंजन, अबू तनवीर, विकास झा, बिट्टू यादव, मुकुल यादव, विवेक चौबे, सद्दाम आरिफ नवाज मौजूद रहे ।