Movie prime

सांसद पप्पू यादव ने EVM पर चर्चा की मांग की, वन नेशन,वन इलेक्शन पर भी बोले

 

वन नेशन, वन इलेक्शन पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन लाने की इतनी हड़बड़ी क्या है? मुझे इस बात की गहरी चिंता है कि संवैधानिक दायित्वों का आप निर्वाह करते नहीं हो, वन नेशन-वन एजुकेशन, वन नेशन-वन हेल्थ, वन नेशन-वन इकोनॉमी, वन नेशन-वन जस्टिस आप मिनियम इकोनॉमी फंडामैटल राइट को आप आम लोगों तक नहीं ले जा रहे हो, ईवीएम को लेकर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन वो नहीं की जा रही है. 

पप्पू यादव ने आगे कहा कि वीवीपैट जिससे डेमोक्रेसी खतरे में है, चुनाव को स्टेट सरकार को दे देना चाहिए. केंद्र सरकार ये तय करें कि चुनाव में प्रचार से लेकर वोटिंग तक जो भी खर्च होगा वो चुनाव आयोग या सरकार करेगी. उसमें उम्मीदवार का कुछ भी नहीं लगेगा. 200-400 करोड़ रुपये में विधायक बनते हैं, जिससे डेमोक्रेसी खतरे में हो गई है.

उन्होंने कहा कि 600-700 करोड़ में सांसद बनते हैं, 30-40 करोड़ रुपये विधायक बनने में अब हिंदी पट्टी में लगने लग गया है. 50 करोड़ रुपये सांसद बनने में लग रहे हैं ये जो वेस्टेड मनी है और उसका ब्लैक मनी हो रहा है. इससे डेमोक्रेसी पर खतरा है पूंजीपति का आधिपत्य राजनीतिक जीवन में लोकतांत्रित मूल्यों में बढ़ता जा रहा है. ये सबसे जरूरी है कि हम इलेक्शन को पारदर्शी करें, डेमोक्रेसी की सेविंग करें संविधान को समझें.
पप्पू यादव ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन कभी सेक्सेस नहीं होगा. अगर बीच में ही सरकार गिर गई या राष्ट्रपति शासन लग गया फिर छह महीने के बाद हमें सरकार बनानी पड़ गई. क्या इसके लिए आप पांच साल इंतजार करेंगे या फिर वो छह महीने पांच साल के बाद होंगे. ढाई साल के अंदर सरकार गिर गई तो क्या इसके लिए 5 साल सरकार बनाने का इंतजार करेंगे. ये कैसे हो सकता है. मुझे लगता है कि देश के लिए ये निर्णय सही नहीं है.