Movie prime

CM नीतीश के बचाव में उतरे सांसद राजीव प्रताप रूडी, बोले-जिन लोगों की नजरिए में पाप हैं...

 

बिहार के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रगति यात्रा कर रहे हैं. तीसरे चरण की प्रगति यात्रा के दौरान बेगूसराय में जीविका दीदियों पर दिए गए उनके एक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर विपक्ष उन्हें लगातार घेर रहा है. वहीं दूसरी तरफ एनडीए नेता उनका बचाव कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ये अपना-अपना नजरिया है. नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए काम किया है. आज सचमुच बिहार की महिलाएं अच्छी दिखती हैं.

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने स्वयं सहायता समूहों के जरिए महिलाओं को गरीबी से बाहर निकाला है. अब महिलाएं अच्छे कपड़े पहनने की ताकत रखती हैं सज के दिखती हैं. इसको कोई अगर अन्यथा देखता है तो वैसे लोगों के आंख में पाप है. नीतीश कुमार एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने महिलाओं के लिए बहुत सेवा की है. उन्हें गरीबी से बाहर निकाला है. उनको छत, पानी, बिजली दी है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की नजरिए में पाप हैं ऐसे लोगों से इस राज्य की जनता को परहेज करना पड़ेगा.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए निशाना साधा था. उन्होंने लिखा, "पहले बिहार की बेटियां कपड़े ही नहीं, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सम्मान भी पहनती थीं नीतीश कुमार. ‘स्त्री परिधान वैज्ञानिक मत बनिए. आप 𝐂𝐌 हैं 𝐖𝐨𝐦𝐞𝐧 𝐅𝐚𝐬𝐡𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐞𝐬𝐢𝐠𝐧𝐞𝐫 नहीं. स्त्री परिधान विशेषज्ञ बनकर अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन बंद कीजिए. ये बयान नहीं, बिहार की आधी आबादी का सीधा अपमान है."

दरअसल, बेगूसराय में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा था कि पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थीं जी. अब कितना बढ़िया हो गया, सब कितना अच्छा कपड़ा पहन रहीं हैं और बोलती कितना बढ़िया हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.