JDU सांसद संजय झा का पलटवार, कहा- एनडीए बिहार में दिल्ली से ज्यादा बड़ी जीत दर्ज करेगी

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद बिहार में भी सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव से मीडिया ने बातचीत के दौरान पूछा कि बीजेपी बोल रही है दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है. इसपर उन्होंने कहा कि बिहार तो बिहार है, इसको समझना पड़ेगा. तेजस्वी के इस बयान पर जनता दल (यूनाइटेड) सांसद संजय कुमार झा ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कारण लोग बिहार को पिछले 20 साल से समझ पा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भी बिहार को देखा है, 4 सीटों पर हुए उपचुनाव को भी लोगों ने देखा है कि कैसा बिहार है. वे (तेजस्वी यादव) सही बोल रहे हैं कि बिहार के लोग पुराने दौर में लौटकर नहीं जाना चाहते हैं. उनकी सरकार में जैसी बिहार की स्थिति थी उस बिहार में लोग लौटकर नहीं जाना चाहते. डबल इंजन की सरकार के कामों के स्वाद को बिहार चख रहा है उसी में आगे का चुनाव होगा. एनडीए बिहार में दिल्ली से ज्यादा बड़ी जीत दर्ज करेगी.

वहीं इससे पहले JDU सांसद संजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम हो, बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम या दिल्ली का चुनाव परिणाम हो, यह आने वाले बिहार विधानसभा के परिणाम का सिग्नल है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा है कि नीतीश कुमार के आने के बाद बिहार में परिवर्तन हुआ है. डबल इंजन की सरकार से बिहार में काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा, पिछले दो बजट से बिहार के ऊपर विशेष ध्यान दिया गया है. मुख्यमंत्री लगातार विकास की चिंता कर रहे हैं.