Movie prime

भागलपुर में जेडीयू सांसद की गुंडागर्दी, पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गालियां भी दीं, CM की यात्रा कर रहे थे कवर

 

भागलपुर में JDU सांसद अजय मंडल (46) ने पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान सांसद ने गालियां भी दीं। पत्रकार CM के दौरे को कवर करने के लिए खड़ा था। इसी दौरान उनके साथ मारपीट हुई। पत्रकार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पत्रकार ने बताया कि 'CM के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियां कर रहा था। हम इसे कवर कर रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी आई। उसके आगे सांसद लिखा था। गाड़ी में उस वक्त सांसद नहीं थे। सांसद एयरपोर्ट में तैयारियों का जायजा ले रहे थे।

थोड़ी देर में गाड़ी वापस आई। उसमें सांसद अजय मंडल भी बैठे थे। गाड़ी रुकते ही वो हमारी ओर दौड़े और अपने साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने हमें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मैं नीचे गिर गया तो ऊपर चढ़कर मारने लगे।'

सांसद के इस बर्ताव को जब पत्रकार और कैमरा मैन ने रिकॉर्ड करना शुरू किया तो उन्होंने दोनों के मोबाइल फोन तोड़ दिए। पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद बाकी पत्रकारों ने रिकॉर्ड कर लिया। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पत्रकारों ने सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इस घटना से अन्य पत्रकारों ने नाराजगी जाहिर की है और भागलपुर के दबंग सांसद अजय मंडल पर कार्रवाई करने की मांग की है। लोकतंत्र के चौथे खंभे पर हुए हमले का विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध कर रही है। आरजेडी ने इसे लेकर जोरदार हमला बोला है। कहा है कि बिहार में गुंडों की सरकार है।