Movie prime

मुकेश सहनी ने अपने बयान का किया बचाव, कहा- BLO के घर जलाने पर मैंने कुछ नहीं बोला, पप्पू यादव पर भी बोले....

 

Patna: इस वक़्त की ताज़ा खबर राजनीतिक गलियारों से आ रही है, जहां VIP पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज स्पष्ट कर दिया है, कि उन्होंने BLO के घर जलाने की बात नहीं कही है। लोग गुस्से में हैं और इसी गुस्से में वे बीएलओ के साथ मारपीट कर सकते हैं। जिसको लेकर मैंने यह आशंका जाहिर की थी। 

इसके साथ उन्होंने बीएलओ के काम की तारीफ करते हुए कहा कि जो काम एक साल में होना चाहिए था, वो काम वो एक महीने में कर रहे हैं। बीएलओ को धमकाया जा रहा है, फिर भी वे ईमानदारी से काम कर रहे हैं। और कहा, आयोग को उन्होंने 1 महीने का बेतन ज्यादा देना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि यदि महागठबंधन की सरकार होती तो एक महीने का अतिरिक्त सैलरी देती।

उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन एकजुट है। कांग्रेस और राजद के बीच वोटों का अंतर बहुत ज़्यादा है। इसके बावजूद हम सबमें सामंजस्य है। बिहार में सरकार बनाने के लिए हम सब साथ हैं। इसमें पप्पू यादव भी हमारे साथ हैं।

पिछले चुनाव में उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव से भी मुलाकात की थी। जहाँ तक मुझे पता है, राजद उन्हें मधेपुरा से टिकट भी दे रहा था, लेकिन वे पूर्णिया से टिकट चाहते थे। राजद मजबूर था क्योंकि उन्होंने उन्हें पूर्णिया से टिकट पहले ही दे दिया था। बाद में पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीत गए।

News Hub