सीएम के इफ्तार का मुस्लिम संगठनों ने किया बायकॉट, विजय चौधरी बोले- इससे जेडीयू की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा

मंत्री विजय चौधरी ने कल के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में मुस्लिम धार्मिक संगठनों के बॉयकॉट पर बड़ा बयान दिया है। विजय चौधरी ने कहा है कि इससे जेडीयू की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि कि जिन लोगों ने भी बायकाट का निर्णय लिया निश्चित तौर पर उनका अपना निर्णय था लेकिन इतनी बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पहुंचे थे, इसका सीधा मतलब है कि उसका कोई बहुत बड़ा असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए हमेशा काम किया है।
उन्होंने कहा कि धार्मिक संगठनों को सियासी रूप नहीं लेना चाहिए और जिन कुछ राजनीतिक दलों के चक्कर में धार्मिक संगठन के कुछ लोगों ने इस तरह से इस चीज को बॉयकॉट के रूप में लिया, कहीं ना कहीं इसका बहुत असर नहीं पड़ा है।
जब विजय चौधरी से पूछा गया कि आखिर इसके पीछे वजह क्या है, इसपर उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक संगठन के लोग हैं वह भी शामिल हैं। यह लोग हताशा का परिचय देते हैं और सबको पता है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है। अल्पसंख्यकों के लिए काम हुआ है और आने वाले विधानसभा चुनाव में रिजल्ट क्या होना है हर कोई जानता है।
