Movie prime

कंगना के भीख में मिली आजादी वाले बयान पर नवाब मालिक को आया गुस्सा, कहा- सरकार करे गिरफ्तार

 

महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर बयान दिया है. उन्होंने शुक्रवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंगना के भारत को 2014 में आजादी मिलने वाले बयान पर निशाना साधाते हुए कहा है कि कंगना ने हिमाचल में बनने वाली ड्रग मलाना क्रीम का एक डोज ज्यादा ले लिया है. तभी ऐसी बातें कर रही है. सरकार को कंगना रनौत की गिरफ्तार कर पद्मश्री सम्मान वापस लिया जाना चाहिए.

आपको बता दे कि नवाब मलिक ने कहा, पद्मश्री देने वाले लोगों ने इनको आगे किया है कि आजादी 2014 में मिली, 1947 में आजादी भीख में मिली थी. गांधीजी से लेकर कई स्वतंत्रता सेनानियों का ये अपमान है. कंगना ने जो बयान दिया हम उस बयान की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं. जिस तरह से ये कहा जा रहा है कि 1947 की आजादी भीख में मिली थी हमें लगता है स्वतंत्रता सेनानियों को अपमान किया गया है. केंद्र सरकार को उन पर मामला दर्ज उनसे पद्मश्री वापस लेना चाहिए. वैसे बता दे हाल ही में पद्मश्री से नवाजी गईं कंगना रणौत ने कहा है कि भारत को सही मायने में आजादी 2014 में मिली है. 1947 में भीख मिली थी.