Movie prime

10 जनवरी से NDA नेताओं का 9 जिलों में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान, इस जिले से आगाज, घटक दल के प्रदेश प्रवक्ता रहेंगे मौजूद

 

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव से पहले NDA के नेता राज्य के अलग-अलग जिलों में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। एनडीए नेताओं का संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस 10 जनवरी से शुरू होगा। नौ जिलों में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की तिथि जारी कर दी गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए के सभी पांच दलों के एक-एक नेता रहेंगे। इसकी शुरुआत बगहा जिले से होगी।

15 जनवरी के बाद हर जिले में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एनडीए घटक दल में शामिल बीजेपी, जेडीयू, लोजपा(रा.), हम(HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा(RMM) के नेता शामिल होंगे।

कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले एनडीए हर जिले में संयुक्त प्रेस वार्ता करेगी। इस संबंध में जिलावार सूची जारी किया गया है। जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से बेतिया से होगी। जिसमें जेडीयू MLC और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, हम पार्टी के प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण, लोजपा रामविलास के प्रवक्ता राम पुकार सिंह शामिल होंगे।

10 जनवरी को ही दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 2 बजे के करीब पश्चिम चंपारण में होगी। जेडीयू के नीरज कुमार के साथ बीजेपी प्रवक्ता कुंचल कृष्णा, लोजपा(रा.) के प्रवक्ता राजेश सिंह, हम पार्टी के श्याम सुंदर शरण और RLM के प्रवक्ता शामिल रहेंगे। 14 जनवरी को गोपालगंज में कार्यक्रम का समापन होगा।