नीतीश कुमार से नीलम देवी की मुलाकात, मोकामा की सियासत में अनंत सिंह के बेटों की एंट्री के संकेत तेज
Bihar political news: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी और पूर्व विधायक नीलम देवी ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उनके जुड़वा बेटे अभिषेक और अंकित भी मौजूद रहे। यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब मोकामा की राजनीति में अगली पीढ़ी की एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अनंत सिंह के हालिया विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यह पहला मौका है, जब उनके परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री से मिले हैं।
इससे पहले नीलम देवी और उनके दोनों बेटे जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से भी मुलाकात कर चुके हैं, जिससे सियासी हलकों में अटकलों को और बल मिला है।
जेल में रहकर भी रिकॉर्ड जीत, शपथ अब तक बाकी
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान हत्या से जुड़े एक मामले में नाम आने के बाद अनंत सिंह को जेल जाना पड़ा था। फिलहाल वे जमानत न मिलने के कारण जेल में ही हैं और अभी तक विधायक पद की शपथ भी नहीं ले पाए हैं। इसके बावजूद उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर 2005 से चला आ रहा अपना विजय अभियान कायम रखा।
बेटों की राजनीतिक भूमिका पर नजर
अनंत सिंह के जुड़वा बेटे अभिषेक और अंकित हाल के वर्षों में मोकामा क्षेत्र में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से नजर आए हैं। आम लोगों से संवाद, सामाजिक कार्यक्रमों में मौजूदगी और अब लगातार शीर्ष नेताओं से मुलाकात—इन सबको उनकी संभावित राजनीतिक तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
शिक्षा और पृष्ठभूमि
अनंत सिंह जहां सिर्फ साक्षर हैं, वहीं उन्होंने अपने बेटों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया। अभिषेक और अंकित ने शुरुआती पढ़ाई के बाद नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में स्नातक किया और आगे की उच्च शिक्षा लंदन से प्राप्त की है। दोनों की उम्र करीब 24 वर्ष बताई जाती है।
मोकामा की राजनीति में अगला अध्याय?
2005 से मोकामा सीट पर लगातार कब्जा जमाए रखने वाले अनंत सिंह के परिवार की यह हालिया सक्रियता साफ संकेत दे रही है कि आने वाले समय में मोकामा की राजनीति में नई पीढ़ी को आगे लाने की रणनीति पर काम शुरू हो चुका है। ललन सिंह और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई मुलाकात को इसी दिशा में एक अहम सियासी कदम माना जा रहा है।







