नीरज कुमार ने लालू परिवार को बताया पटना का सबसे बड़ा जमींदार, बोले- अब तो विदेश यात्रा रद्द करना पड़ेगा
लैंड फॉर जॉब मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव सहित पूरे परिवार की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अब कोर्ट ने मान लिया है कि लालू यादव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 2014 के दौरान कई सारी जमीनों का ट्रांसफर अपने परिवार के नाम कराया। अब कोर्ट के पास लैंड फॉर जॉब मामले में जमीन के ट्रांसफर के पर्याप्त सबूत हैं। कोर्ट के स्टेटमेंट के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हवा गर्म हो गई है।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कोर्ट के इस स्टेटमेंट के बाद राजद और लालू परिवार को जमकर घेरा है। अपने चुटीले अंदाज में मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू परिवार का पटना का सबसे बड़ा जमींदार बताया। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर करारा व्यंग्य भी किया।
तेजस्वी यादव के विदेश यात्रा को लेकर नीरज ने निशाना साधते हुए कहा ई रहते कहां हैं. बिहार में, लोकसभा चुनाव में जब से चार सीट पर लॉक्ड हुए हैं, विधानसभा के मानसून सत्र में भी एक दिन नहीं गए. यात्रा को भी बीच में ही स्थगित कर देते हैं. विदेश यात्रा तो इनका अधिकार क्षेत्र में है, लेकिन उसमें भी एक शर्त है. विदेश जाने से पहले कोर्ट को बताना पड़ेगा कि कहां जा रहे हैं. नीरज ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स तो जा नहीं रहे हैं. वहां लेक्चर तो है नहीं. विदेश यात्रा भी स्थगित कर कोर्ट में पेशी होना होगा.
बता दें कि तेजस्वी यादव आभार यात्रा पर हैं, लेकिन इसके बाद वे विदेश जाने वाले हैं. हालांकि उनका पासपोर्ट जब्त है, लेकिन कोर्ट से अनुमति लेकर ही वह अपने परिवार के साथ लंदन जाने वाले थे. नीरज कुमार ने कहा कि समन के बाद अब ऐसा नहीं हो पाएगा. उनको अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ेगी.
आरोप है कि रेलवे मंत्री रहते हुए लालू इस घोटाले में शामिल थे. 2004 से 2009 के बीच यह स्कैम किया गया था. कई लोगों को रेलवे में विभिन्न जोनों में ग्रपु-डी के पदों पर नौकरी दी गई थी. बदले में जमीन लेने का आरोप है. तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और संबंधित कंपनी एके इंफोसिस्टम के नाम जमीन की गई थी.