नीरज कुमार ने आरजेडी पर साधा निशाना, बोले- पैसा बोलता है, बालू में भी रत्न मिल जाता है
बिहार में उपचुनाव के साथ-साथ झारखंड में चुनाव हो रहे हैं. इसको लेकर इन दिनों खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. राजनीतिक सरगर्मी तेज है. वहीं, जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर चतरा से आरजेडी प्रत्याशी सुभाष यादव का एक वीडियो शेयर कर आरजेडी पर हमला बोला है. इस वीडियो में सुभाष यादव के हाथ में हथकड़ी लगी हुई दिखाई दे रही है. वहीं, इस वीडियो को साझा करते हुए नीरज कुमार ने एक्स पर लिखा कि 'पैसा बोलता है, हर राज खोलता है'
नीरज कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 'पैसा बोलता है. 'पैसा बोलता है, हर राज खोलता है. बालू में भी रत्न मिल जाता है. पैसा हो तो कौआ और हंस की जोड़ी बन जाती है, जेल से भी पार्टी का टिकट मिल जाता है.'
दरअसल, झारखंड में पहले चरण और बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव के मतदान बुधवार को होने हैं. उससे पहले जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. नीरज कुमार ने सोशल मीडिया 'एक्स' पोस्ट पर तेजस्वी यादव और सुभाष यादव का वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में तेजस्वी यादव चतरा से आरजेडी उम्मीदवार सुभाष यादव के लिए वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुभाष यादव के हाथ में हथकड़ी और गले में फूलों की माला पहनकर दिखाई दे रहा है. इस पर नीरज कुमार ने आरजेडी को आड़े हाथों लिया है.