Movie prime

नीरज कुमार का तेजस्वी पर हमला, बोले- एक तरफ महागठबंधन की बैठक… दूसरी तरफ आपके ‘राजनीतिक रत्न’ का जेल में गृह प्रवेश!

 

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठकों का दौर जारी है. पटना में महागठबंधन की बैठक होने वाली है. राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर में होने वाली इस बैठक में महागठबंधन  की सहयोगी पार्टियां चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगी. उससे पहले RJD विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने आरजेडी को घेरा है.

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव कैसा सौगात मिली? आज एक तरफ महागठबंधन की बैठक है और दूसरी तरफ आपके ‘राजनीतिक रत्न’ जो समाज में खौफ पैदा करते थे विधायक रीतलाल यादव का जेल में गृह प्रवेश हुआ. यहीं है राष्ट्रीय जनता दल का संस्कार. अभी तो शुरुआत हुई है, अभी तो आपके और विधायक जेल से बाहर है जिनपर मुकदमा दर्ज है, कोई इस बिहार के अंदर बचाने वाला नहीं है. अपराध करेंगे तो किस दल के हैं, किस जाति और धर्म के हैं कानून का व्रजपात उनपर होना तय है.

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया है. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-5 प्रियंका कुमारी की कोर्ट में रीतलाल यादव के अलावा चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव और अन्य ने भी सरेंडर कर दिया है.