Movie prime

निशांत की राजनीति में एंट्री पर बोले नीरज कुमार, राजनीति शगूफा है, कुछ नहीं मिला तो बेटे को राजनीति में लॉन्च कर दिया

 

बिहार की सियासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की एंट्री को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। राजनीति के पंडित हर दिन नई कहानी गढ़ रहे हैं। सियासी गलियारे में चल रहे कयासों पर जेडीयू का जवाब आ गया है। जेडीयू ने साफ कर दिया है कि निशांत पर पार्टी का क्या स्टैंड है।

दरअसल, बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की खूब चर्चा हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि होली के बाद निशांत की एंट्री राजनीति में हो सकती है। निशांत को लेकर तमाम दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।सहयोगी दलों से लेकर विपक्षी दल भी निशांत का राजनीति में स्वागत कर रहे हैं। इसी बीच इन कयासों पर जेडीयू का जवाब आ गया है।

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने इसको लेकर विपक्ष पर पलटवार किया. कहा कि कौन क्या चर्चा करता है ये मैं नहीं जानता लेकिन नीतीश कुमार के सार्वजनिक जीवन में लोग कहीं न कहीं मौका खोजते रहते हैं. नीतीश कुमार चुप रहें तो खबर, बोलेंगे तब खबर और नहीं कुछ मिला तो उनके बेटे को राजनीति में लॉन्च कर दो. 

नीरज कुमार ने आगे कहा कि उन्होंने (निशांत कुमार) प्रतिष्ठित बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और उनकी रुचि आध्यात्मिकता में है. वे (निशांत कुमार) अपने जीवन को आध्यात्मिक रूप से जीते हैं. उन्होंने राजनीति में आने की कभी इच्छा प्रकट नहीं की है. न ही उनके पिता (नीतीश कुमार) ने कभी बेटे को राजनीति में लाने की इच्छा जताई है. लेकिन ये राजनीति का शगूफा जानबूझकर इसलिए दिया जाता है कि बैगर नीतीश कुमार के राजनीति में लोगों को भोजन नहीं पचता है.

आगे नीरज कुमार ने कहा कि अपराध बढ़ रहे हैं तो क्या कानून का कोरोना काल आ गया? तंज कसा कि अब तो कोई घर से निकलता नहीं होगा? नीरज कुमार ने आगे कहा कि अपराध हुए हैं तो अपराधियों पर हमले भी हुए हैं. कानूनी वज्रपात उनपर होता है. अपराधियों को पता चल रहा होगा जब उनका ठंड में जेल में दिमाग ठंडा हो गया होगा.