Movie prime

नीरज कुमार बोले- तेजस्वी के आरोप बेबुनियाद, अब आधी रात में सड़क पर आइसक्रीम खा रहे लोग

 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से लगातार जारी किए जा रहे बिहार के क्राइम रिपोर्ट पर जदयू ने पलटवार किया है। गुरुवार को जदयू कार्यालय में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को न तो भूगोल का ज्ञान है और न ही बिहार में हो रही घटनाओं का। इन्हें ट्विटर पर केवल ट्वीट-ट्वीट खेलने की आदत पड़ गई है।

नीरज कुमार ने कहा कि ज्यादा ट्वीट-ट्वीट न खेलें, इससे उन्हें नजर दोष की बीमारी बढ़ जाने का खतरा है। नेता प्रतिपक्ष की तरफ से लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। जबकि क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सीरियस क्राइम के मामले में बिहार देश में 19वें स्थान पर है।

जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव की ओर से ट्वीटर पर दी गई गलत जानकारी का भी एक-एक कर जिक्र किया है। ऐसी ही एक घटना सारण के रसलपुर की थी। उन्होंने कहा कि मर्डर करने वाले दोनों आरोपियों को एक घंटे के अंदर अरेस्ट किया गया। साथ ही 50 दिनों के अंदर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषी करार दिया गया। देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी अपराधी को इस BNS (भारतीय न्याय संहिता) जैसे नए कानून के तहत 50 दिनों के अंदर सजा दिया गया हो।

नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव की तरफ से घटनास्थल को भी बदल दिया जा रहा है। उन्होंने सौर बाजार को खगड़िया में बताया, जबकि सौरबाजार सहरसा में है। उसी प्रकार उन्होंने बैंक में 19 लाख की लूट के मामले को हाजीपुर, वैशाली का बताया, लेकिन इसका हाजीपुर, वैशाली से कोई संबंध नहीं है।

ट्वीटर बबुआ ने आरोप संख्या-01 पर अंकित घटना का पुनः क्रम संख्या-19 में जिक्र किया, इतना ही नहीं वही गलती दोबारा क्रम संख्या 11, 15 और 33 में भी एक ही घटना को तीन तरह से पेश कर किया। जदयू नेता की तरफ से एक-एक घटना पर अलग-अलग जवाब दिए गए।
नीरज कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की तरफ से लगातार लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। अपने कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर ये खुद आधी रात को निकलते हैं। तो रास्ते में आम-जनता पटना के मरीन ड्राइव पर सड़क किनारे आइसक्रीम खाते नजर नहीं आते। उनकी तरह के अनर्गल प्रलाप से बिहार की जनता भ्रम में नहीं आने वाली है।