Movie prime

'पलटी' मारने की जिसने 'भविष्यवाणी' की उसे खोज रहे नीरज कुमार, बोले- ठंडा में ले जाकर गंगा में डुबकी लगवाना चाहिए

 

बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है और मकर संक्रांति पर कयास लगाया जा रहा था कि सियासी गलियारे में कोई खेला हो सकता है. वजह यह थी कि एक तरफ आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र ने खेला करने का दावा किया था तो दूसरी ओर खुद लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोल दिया. अब सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू की ओर से बड़ा बयान आया है. 'पलटी' मारने जैसी 'भविष्यवाणी' करने वाले पंडित को जेडीयू नेता नीरज कुमार खोज रहे हैं.

जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "कहा जा रहा था मकर संक्रांति के बाद खेला होगा. किस राजनीतिक ज्योतिष ने यह देखा? उनको ठंडा में ले जाकर गंगा में डुबकी लगवाना चाहिए कि आपने गलत भविष्यवाणी कैसे कर दी?"

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने विपक्ष पर हमला बोला. एनडीए की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि आज (बुधवार) से बगहा और बेतिया में मेला लगने की शुरुआत हो रही है. एनडीए घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से सामूहिक रूप से यह हो रहा है. अब बीजेपी, जेडीयू, लोजपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा की पहचान नहीं अब एनडीए की पहचान रहेगी. आज एनडीए गठबंधन दौरे पर निकला है.

बता दें कि मकर संक्रांति पर कई बार बिहार में सियासी खेला देखने को मिला है. हालांकि इस बार कुछ वैसा नहीं हुआ जिसको लेकर सियासी गलियारे में चर्चा थी. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीते मंगलवार को भी साफ बयान दिया कि अब कुछ नहीं होने जा रहा है. सीधे चुनाव होगा. उन्होंने सीधे नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने की अटकलों को खारिज कर दिया. हालांकि आज पशुपति कुमार पारस के यहां दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया गया है. यहां लालू और नीतीश कुमार दोनों को आने के लिए निमंत्रण दिया गया है. देखना होगा कि लालू-नीतीश की यहां मुलाकात होती है या नहीं.