Movie prime

"ना टूटेंगे, ना झुकेंगे" चिराग ने कर दिया बड़ा ऐलान, किसके साथ करेंगे गठबंधन?

 

वैशाली में जन आशीर्वाद महासभा में लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने ऐलान कर दिया है कि वह ना तो टूटेंगे, ना ही किसी के सामने झुकेंगे. उनके इस बयान से एनडीए में उनकी असहजता चर्चा को और बल दे दिया है. उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा रहेगी या नहीं इसको लेकर चिराग पासवान ने कुछ भी खुल कर नहीं कहा. उन्होंने कहा कि सभी जानना चाहते हैं कि मेरी पार्टी का गठबंधन किसके साथ है, तो मैं बताना चाहता हूँ कि हमारी पार्टी का गठबंधन सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता के साथ है. 

दरअसल, सीट शेयरिंग को  लेकर एनडीए में पेंच फंसा हुआ है. ऐसी चर्चा है कि चिराग पासवान को उनके मन मुताबिक सीटें नहीं मिल पा रही हैं. इसकी दो वजह पशुपति पारस और नीतीश कुमार हैं. क्योंकि जो सीट चिराग चाह रहे हैं उस पर इनदोनों की पार्टियों की ही दावेदारी मजबूत दिख रही है. ऐसे में चिराग एनडीए से दूर भी हो सकते हैं. आज भी उन्होंने इस बात का संकेत दिया. 

जन आशीर्वाद महासभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा, ‘मेरा गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता से है. मरते दम तक बिहार की जनता के साथ रहेंगे. कई सरकार आई गई, लेकिन बिहार की हालत वही है. हर बीते साल के साथ बिहार बर्बादी की तरफ बढ़ रहा है.’ चिराग पासवान ने कहा, ‘आज भी रोजगार के लिए बिहारी पलायन कर रहे हैं. प्रदेश के लिए छोटी-छोटी मूलभूत जरूरतें समस्या बनी हुई है. बिहार में जो लोग जीत के आए, उन्होंने हमें क्या दिया? जात-पात से उठकर 14 करोड़ बिहारी को मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत है. आज हर क्षेत्र में बिहारी आगे हैं. बड़े-बड़े पदों पर हमारे बिहारी हैं.’

चिराग पासवान ने कहा, ‘ये लड़ाई बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट लड़ रहा है.बीते दस साल से सौभाग्य मिला जमुई से लड़ने का, जब पहली बार गया तो सबसे पिछड़े जिले के रूप में था. नीति आयोग के रिपोर्ट में 99 वीं पायदान पर था, मैंने काम किया और वो 9 वीं पायदान पर आया.’