भुवनेश्वर-बेंगलुरु-हैदराबाद के लिए आज से नई फ्लाइट, पहली बार पटना से ऑपरेट होगी AI एक्सप्रेस

पटना एयरपोर्ट से एअर इंडिया एक्सप्रेस की तीन नई फ्लाइटें बुधवार 15 जनवरी से उड़ान भरेंगी. एक भुवनेश्वर के लिए, दूसरी बेंगलुरू और तीसरी हैदराबाद के लिए है. जानकारी के अनुसार, एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए भी एक-एक और फ्लाइट का स्लॉट ले लिया है. लेकिन, यह मार्च से शुरू होगा. 14 जनवरी तक पटना एयरपोर्ट पर एअर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस ही ऑपरेट कर रही थी. अब एयर इंडिया एक्सप्रेस भी शामिल हो गई है.
इन उड़ानों के शुरू होने से पटना से विमानों की तादाद 37 जोड़ी हो जाएगी। इधर, एअर इंडिया एक्सप्रेस ने नई फ्लाइट के ऑपरेशन की तैयारी कर ली है।
नई फ्लाइट के एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद उसपर पानी की बौछार की जाती है। ये एयरलाइंस का स्वागत का तरीका है। भुवनेश्वर, हैदराबाद और बेंगलुरु से तीनों फ्लाइट्स के पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद वाटर सैल्यूट से उनका स्वागत किया जाएगा।
