Movie prime

सत्याग्रह का अगला चरण 72 घंटे में होगा शुरू, पोस्टर वायरल, लिखा- आ रहे हैं प्रशांत किशोर

 

बीपीएससी के मुद्दे पर शुरू हुए प्रशांत किशोर के अनशन को लेकर एक बड़ी घोषणा की गई है. पुलिस द्वारा जबरन पटना के गांधी मैदान से उठाए जाने के बाद हुए नाटकीय घटनाक्रमों के बीच जनसुराज प्रमुख पीके अस्पताल में दाखिल हैं. साथ ही उन्होंने अपना अनशन भी बरकरार रखा है. इस बीच शनिवार को पीके की ओर से सत्याग्रह के अगले चरण को लेकर एक खास घोषणा की गई. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्याग्रह का अगला चरण अगले 72 घंटे में शुरू होगा। सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जिस पर लिखा है, 'सत्याग्रह का अगला चरण अगले 72 घंटे में होगा शुरू। आ रहे हैं प्रशांत किशोर।' वहीं सूत्रों की मानें तो इस बार सत्याग्रह का अगला चरण गाँधी मैदान में नहीं होगा. पीके इस बार पटना में संभवतः गंगा किनारे अनशन पर बैठ सकते हैं. इसे लेकर जनसुराज की ओर से कोई खुलासा नहीं किया जा रहा है. 

तबीयत में सुधार होने पर प्रशांत किशोर को 9 जनवरी को ICU से हटाकर नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है। शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। आयोग ने लगाए गए आरोपों का साक्ष्य देने का कहा है।
आयोग ने एक वीडियो क्लिप भी भेजा है। जिसमें पीके नौकरियों को एक से डेढ़ करोड़ में बेचने और हजार करोड़ से अधिक के घोटाले का आोरप लगा रहे हैं। सबूत नहीं देने पर आईटी सहित अन्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की अनुशंसा करेगी।

शुक्रवार को परीक्षा को लेकर पटना हाई कोर्ट ने जनसुराज की याचिका को मंजूर कर लिया है। BPSC री-एग्जाम कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में 9 जनवरी को जनसुराज पार्टी ने याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट खुलने के बाद 15 जनवरी को मामले की सुनवाई होगी।