Movie prime

रामदास आठवले बोले- निशांत का राजनीति में स्वागत है, विधानसभा चुनाव में एनडीए ही जीतेगी

 

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले वैशाली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे हैं। अठावले ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लड़के निशांत कुमार अगर राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत है।

नीतीश कुमार ने अच्छा काम किया है और हमारे साथ हैं। अगर उनका लड़का राजनीति में आता है तो हम उनका स्वागत करते हैं। बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए ही जीतेगी। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू हमारे साथ रहेगी। वहीं, राहुल गांधी को लेकर कहा कि वे और उनकी पार्टी कांग्रेस खतरे में है।

राहुल गांधी के बिहार दौरे पर अठावले ने कहा कि 'राहुल गांधी कहते हैं कि संविधान खतरे में है, लेकिन पूरा देश जानता है कि भारत का संविधान खतरे में बिल्कुल नहीं है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी खतरे में है। बाबासाहेब अंबेडकर ने देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है। इसके बावजूद भी अमृतसर में जो भी घटना घटी हैं, वह निंदनीय है। बाबासाहेब के स्टैचू को तोड़ने का प्रयत्न हुआ है।'

वहां जो आम आदमी पार्टी की सरकार है, वह इसकी अनदेखी कर रही है। जिन लोगों ने यह काम किया है, उनको फांसी की सजा मिलनी चाहिए। वहां के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए कि उनके राज्य में बाबा साहेब अंबेडकर का इतना बड़ा अपमान हुआ है। यह अच्छी बात नहीं है।