Movie prime

नौकरी का क्रेडिट लेने पर तेजस्वी को नीतीश ने घेरा, बोले- सब मैंने तय किया था

 

लोकसभा चुनाव की लड़ाई के बीच बिहार में  रोजगार के मुद्दे पर क्रेडिटवार लगातार जारी है। सीएम नीतीश कुमार पांच लाख सरकारी नौकरी को अपनी उपलब्धि बताने में लगे हैं। वहीं तेजस्वी यदाव खुद इसका क्रेडिट ले रहे और सीएम नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। तेजस्वी लागातार हर चुनावी सभा में ये कह रहे हैं कि जब हम सरकार में थे तो लाखों लोगों को बहाल करवाया। जिसपर आज सीएम नीतीश कुमार ने भी पलटवार किया है।

आज अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार से कहा कि "कुछ लोग आज कल बोलते रहते हैं कि बिहार में पहले बहाली नहीं होती थी। हमने बहाली की। तेजस्वी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें साथ रखकर मैंने ही समझाया था कि हमने तय किया है कि हम 10 लाख नौकरियां देंगे। जब काम हो गया तो वे कहते हैं कि उन्होंने किया। उन्होंने(तेजस्वी यादव) क्या किया? 2005 से लेकर 2020 के बीच में हम लोगों ने 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी और लाखों लोगों को रोजगार दिया। अगले साल चुनाव के समय तक हम लोगों का ये काम भी पूरा हो जाएगा।