पटना के दीघा घाट का नाम बदलेगी नीतीश सरकार, मंत्री हरि सहनी ने किया बड़ा दावा

नीतीश सरकार (Nitish Government) के मंत्री हरि सहनी ने पटना में होने वाले निषाद समाज के कार्यक्रम के बारे में सोमवार (14 अप्रैल, 2025) को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पटना के दीघा घाट पर निषाद राज जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में नाविक शामिल होंगे. मंत्री हरि सहनी सोमवार को पटना के दीघा घाट पहुंचे थे. यहां उन्होंने निषाद राज जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए.
बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "निषाद राज की जयंती के अवसर पर पटना के दीघा घाट पर हजारों की संख्या में देशभर से नाविक जुटेंगे और वे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान उनके बीच प्रतिस्पर्धा भी होगी, जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले नाविकों को सम्मानित किया जाएगा."

हरि सहनी ने कहा, "मैं बताना चाहता हूं कि कार्यक्रम के दौरान नाविकों को सौगातें भी दी जाएंगी, जिसके तहत उनका बीमा कराया जाएगा. इस कार्यक्रम में हजारों नाविकों के शामिल होने की उम्मीद है. साथ ही पटना के दीघा घाट का नाम निषाद राज घाट रखा जाएगा. बिहार में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है. हमारी कोशिश होगी कि इस आयोजन को सफल बनाया जाए, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं."
बता दें कि निषाद राज की जयंती को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन शोभायात्रा निकाली जाती है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. रामायण के मुताबिक, निषाद राज ऋंगवेरपुर के राजा थे. वनवास जाने के दौरान भगवान राम ने पहली रात तमसा (टोंस) नदी के तट पर और दूसरी रात निषाद राज के क्षेत्र में बिताई थी. वनवास के दौरान उन्होंने ही भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण को गंगा पार करवाई थी.