सुबह राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे नीतीश, अब हो गया बड़ा फैसला
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने चार विश्वविद्यालयों में नए कुलपति की नियुक्ति की है। इनमें मुंगेर, पूर्णिया, नालंदा खुला विश्वविद्यालय और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय शामिल हैं। मुंगेर विश्वविद्यालय में प्रो. संजय कुमार, पूर्णिया विश्वविद्यालय में प्रो. विवेकानंद सिंह, नालंदा खुला विश्वविद्यालय में प्रो. रविंद्र कुमार और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में डॉक्टर इंद्रजीत सिंह को कुलपति बनाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से परामर्श के बाद राज्यपाल ने यह नियुक्ति की है। बिहार का राज्यपाल बनने के बाद महामहिम का यह पहला बड़ा फैसला है।
बता दें कि आज सुबह-सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राजभवन पहुंचे थे। सीएम नीतीश कुमार राज भवन क्यों गए थे, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन मुलाकात के कुछ देर बाद ही राज्यपाल ने बड़ा फैसला लिया और चार विश्वविद्यालयों में नए कुलपति की नियुक्ति कर दी।