Movie prime

नीतीश जी चाहते हैं कि कल-परसो में ही मोदी जी प्रधानमंत्री की कुर्सी से हट जायें, लेकिन उसका समय है न: अखिलेश सिंह

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार इन दिनों विपक्षी गठबंधन इंडिया से नाराज नजर आ रहे है हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि बीते दिन उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का ध्यान I.N.D.I.A गठबंधन पर नहीं है कहीं न कहीं उन बातों की ओर संकेत करता है. इस बीच कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी चाहते हैं कि कल-परसों में ही मोदी जी हट जायें. ऐसे थोड़े होता है.

Akhilesh Singh is Congress' Rajya Sabha candidate from Bihar: RJD's Manoj  Jha, Ashfaque Karim submit nominations-Politics News , Firstpost

आपको बता दें कि सोमवार को पटना में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से मीडिया ने नीतीश कुमार के बयान को लेकर सवाल पूछा. अखिलेश सिंह ने कहा-नीतीश जी चाहते हैं कि कल-परसो में ही मोदी जी प्रधानमंत्री की कुर्सी से हट जायें. लेकिन उसका समय है न. अप्रैल में लोकसभा चुनाव होना है. अभी तो पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिनमें कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी है. कांग्रेस छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है. तेलंगाना और मिजोरम में भी कांग्रेस की ही लड़ाई वहां की क्षेत्रीय पार्टी से है. कांग्रेस अगर इन राज्यों में चुनाव जीतती है तो फिर इंडिया गठबंधन और मजबूती से काम करेगा. तभी विधानसभा चुनाव पर ध्यान दिया जा रहा है.

बता दें कि (02 अक्टूबर को सीपीआई की रैली पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित की गई. रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे.  इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे रही है. कांग्रेस की दिलचस्पी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में है. नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में और अन्य जगहों पर मीटिंग हुई थी और यह तय होकर इंडिया का गठन हुआ था. अभी काम ज्यादा नहीं हो रहा है.

Bihar CM Nitish Kumar Attacked Congress Over INDIA Alliance During CPI Rally ANN INDIA Alliance: CPI की रैली में बोले CM नीतीश- कांग्रेस का I.N.D.I.A गठबंधन पर ध्यान नहीं, 5 राज्यों के चुनाव में दिलचस्पी