Movie prime

नीतीश कुमार ने राजद कोटे के मंत्री को दी नसीहत, कहा- आप अगर मेरी बात सुनते रहियेगा तभी तेजी से काम करियेगा

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दिन उद्योग विभाग के तहत मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की पहली किस्त वितरण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इसी समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने राजद और उसके नेता लालू-तेजस्वी को आइना दिखा दिया. नीतीश कुमार ने राजद कोटे के मंत्री से कहा-मेरी बात सुनियेगा, तभी काम होगा. पहले कुछ काम होता था? 

Nitish Kumar Apologises After Backlash Over Remarks On Population Control

दरअसल नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के बापू सभागार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को भी रहना था, लेकिन वे कोलकाता के दौरे पर चले गये. इस दौरान उद्योग विभाग के इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री समीर महासेठ मौजूद थे. समीर महासेठ राजद कोटे के मंत्री हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान संबोधित करते हुए समीर महासेठ से कहा- आप अगर मेरी बात सुनते रहियेगा तभी तेजी से काम करियेगा. ये सब आइडिया मेरा है. पहले कुछ था. अरे हम ही न सब शुरू किये हैं. पहले कहां कुछ था. आज से ही हम शुरू कर रहे हैं. 2005 से हम आये हैं, तब से एक-एक काम कर रहे हैं.

नीतीश कुमार ने कहा-जितना हम काम करवाये हैं, लोग भूलने लगा है. हम तो कहते रहे हैं कि जितना हम काम किये हैं, वह लोगों को बताते रहिये. लोगों के ध्यान में रहे मेरा काम. नहीं तो आजकल लोग डिपेंटडेंट हो गया है मोबाइल फोन पर. यहां पर भी देखो न फोन में लगा हुआ है लोग. सब मोबाइल को देखते रहता है. तो उसमें जो खबर आयेगा उसी को न पढ़ेगा नयी पीढ़ी का लोग. अब कहीं हम जाते हैं तो बच्चा-बच्ची सब मोबाइल लेकर फोटो खिंचता रहता है. तो हम उन लोगों को बताते रहते हैं कि पुराना बात को भी जानो.

Nitish Kumar must contest from Phulpur in UP, says JD-U leader - Rediff.com