Movie prime

Nitish Kumar: कोहरे और ठंड के बीच भी एक्शन में मुख्यमंत्री, दिल्ली से लौटते ही पटना में शुरू किया सियासी मंथन

 
Nitish Kumar

Bihar politics: पटना में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सक्रियता कम नहीं हुई। दिल्ली दौरे से लौटने के अगले ही दिन उन्होंने सुबह-सुबह राजधानी की सड़कों पर निकलकर यह साफ संकेत दे दिया कि सरकार और राजनीति—दोनों मोर्चों पर काम तेज़ी से आगे बढ़ने वाला है। सत्ता के गलियारों में इसे सामान्य मुलाकात नहीं, बल्कि दिल्ली में हुई अहम बैठकों के बाद की रणनीतिक कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अलग-अलग बंद कमरे में हुई बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे अपने आवास से निकलकर पटना में वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात की। घना कोहरा, ठंडी हवा और कम दृश्यता के बावजूद मुख्यमंत्री का सड़क पर उतरना उनके कामकाजी अंदाज़ को दर्शाता है।

नीतीश कुमार सबसे पहले मंत्री विजय कुमार चौधरी और फिर मंत्री अशोक चौधरी के आवास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने प्रधान सचिव दीपक कुमार से भी मुलाकात कर लंबी बातचीत की। इन बैठकों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज है। माना जा रहा है कि दिल्ली में केंद्र के शीर्ष नेतृत्व से हुई बातचीत के बिंदुओं पर ही मुख्यमंत्री ने अपने भरोसेमंद सहयोगियों से राय-मशविरा किया।

जानकारों का कहना है कि यह दौर केवल शिष्टाचार तक सीमित नहीं था। आने वाले दिनों में प्रशासनिक फैसलों, राजनीतिक रणनीति और सरकार की आगे की दिशा को लेकर गंभीर मंथन हुआ है। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री ने यह मुलाकातें सुबह-सुबह कीं, जो इस ओर इशारा करता है कि कुछ अहम निर्णयों पर तेजी से काम चल रहा है।

राजधानी में कोहरे की वजह से आम लोगों की दिनचर्या भले प्रभावित रही, लेकिन मुख्यमंत्री की सक्रियता ने साफ संदेश दे दिया कि दिल्ली की बैठकों के बाद बिहार की राजनीति में जल्द ही नई हलचल और बड़े फैसले सामने आ सकते हैं। ठंड और कोहरे के बीच नीतीश कुमार का यह कदम सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।