Movie prime

राजनीति का ‘चेहरा’ तय: एनडीए में नीतीश ही सीएम उम्मीदवार, बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने खत्म की अटकलें

 

Patna: बिहार की राजनीति में लंबे समय से चल रही इस चर्चा पर आखिरकार विराम लग गया कि एनडीए की तरफ से अगले मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया कि 2025 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

राजीव प्रताप ने कहा, “एनडीए पूरी तरह एकजुट है और चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा। अगर जनता ने बहुमत दिया, तो नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।”  उनके इस बयान के बाद बीजेपी और जेडीयू के बीच सीएम पद को लेकर उठ रही अटकलों पर साफ-साफ विराम लग गया है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से बिहार की सियासत में यह चर्चा ज़ोरों पर थी कि क्या भाजपा अपने दम पर मुख्यमंत्री का चेहरा उतारेगी या फिर नीतीश कुमार को दोबारा मौका मिलेगा? कई भाजपा नेताओं के बयानों से यह संदेश जा रहा था कि पार्टी नए नेतृत्व की ओर देख रही है। लेकिन अब रूडी के बयान ने यह साफ कर दिया कि एनडीए का भरोसा नीतीश कुमार पर ही है।

चिराग पासवान भी दे चुके हैं समर्थन

बिहार एनडीए के एक और अहम नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी कुछ दिन पहले साफ कहा था कि नीतीश कुमार ही हमारे गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। चिराग के इस बयान के बाद से यह संदेश गया कि एनडीए में मतभेद नहीं बल्कि मजबूती है।

महागठबंधन में अब भी सस्पेंस बरकरार

जहां एनडीए ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर स्थिति साफ कर दी है, वहीं महागठबंधन अब भी असमंजस में है।

  • आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तेजस्वी यादव को CM चेहरा बताया था।
  • लेकिन कांग्रेस ने अब तक उस पर औपचारिक मुहर नहीं लगाई है।
  • सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में सीटों की संख्या के आधार पर मुख्यमंत्री तय करने का प्रस्ताव भी है।

क्या कहता है राजनीतिक माहौल?

रूडी का यह बयान ऐसे समय आया है जब चुनाव की तैयारियां तेज़ हो रही हैं और जनता यह जानना चाहती है कि कौन होगा अगला मुख्यमंत्री। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह स्पष्टता एनडीए को चुनावी बढ़त दिला सकती है।