जी-20 मीटिंग में शामिल होने नीतीश कुमार दिल्ली हुए रवाना, डेढ़ साल बाद PM मोदी से होगी मुलाकात

नई दिल्ली में शनिवार और रविवार को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो चुके है. नीतीश कुमार के साथ मंत्री संजय झा भी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. दरअसल, जी 20 को लेकर राष्ट्रपति की ओर से आज एक भोज रखा गया है. इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है. वैसे दिलचस्प बात तो ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार करीब 18 महीने बाद एक मंच पर आमने-सामने नजर आएंगे.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डेढ़ साल बाद पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों की मुलाकात बीते साल 2022 में हुई थी. उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी एक दूसरे के साथ दिखे थे. बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तकरीबन 28 घंटे दिल्ली में रहेंगे. वह रविवार को दोपहर 1 बजकर 20 मिनट की फ्लाइट से पटना वापस लौट आएंगे.
