Movie prime

पैदल ही सचिवालय पहुंचे नीतीश कुमार, पेड़ हटाने का दिया निर्देश

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज पैदल ही सचिवालय जाना पर गया. दरअसल मुख्य सचिवालय के सामने सड़क पर पेड़ गिरा हुआ था. इस वजह से मुख्यमंत्री का कारकेड रुक गया. सीएम को गाड़ी से उतरना पड़ा. इसके बाद वे पैदल ही चलकर सचिवालय पहुंचे. वैसे मुख्यमंत्री ने तय किया है कि तीन दिन वो मुख्य सचिवालय में बैठेंगे और लगातार 10:00 बजे के आसपास वो सचिवालय पहुंच जा रहे हैं. 

Tree blocked the path of CM Nitish Kumar; BIHAR BHASKAR LATEST NEWS | मुख्य  सचिवालय के सामने आंधी से सड़क पर गिरा पेड़, पैदल ही सचिवालय पहुंचे नीतीश -  Money Bhaskarआपको बता दें कि सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में आंधी-तूफान की वजह से कई पेड़ गिर गए थे. इस दौरान एक पेड़ मुख्य सचिवालय के सामने सड़क पर भी गिर गया था. इस पेड़ को हटाने के लिए वहां नगर निगम नहीं पहुंची थी. इसी समय CM नीतीश कुमार मुख्य सचिवालय की ओर निकल पड़े. लेकिन उनकी गाड़ी अंदर नहीं जा सकी. 

वैसे नीतीश कुमार का कारकेड रूक जाने से सचिवालय से लेकर पटना नगर निगम तक में हडकंप मच गया. आधी रात को गिरे पेड़ को ना हटाने पर CM नीतीश कुमार भी काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने तुरंत पेड़ हटाने का निर्देश दिया। जिसके बाद पटना नगर निगम और वन विभाग की टीम ने वहा पहुंचकर रास्ते से पेड़ को हटाया.