Movie prime

लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका, अली अशरफ फातमी ने जेडीयू से दिया इस्तीफा

 

लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है। ऐसी अटकलें है कि अशरफ फातमी आरजेडी जॉइन कर सकते हैं। वह पहले भी आरजेडी से दरभंगा सीट से सांसद रहे हैं। फातमी मिथिलांचल के दरभंगा या मधुबनी लोकसभा सीट चाह रहे हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

 

आज से पांच साल पहले अली अशरफ फातमी ने जेडीयू का दामन थामा था। उन्होंने उस समय अपने संबोधन में कहा था कि बिहार में जेडीयू ही अल्पसंख्यकों के हित के बारे में सोचती है। जेडीयू में शामिल होने से पहले फातमी को आरजेडी से निलंबित कर दिया गया था। उनके पास पार्टी छोड़ने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं था। बताया जाता है कि वह मधुबनी से लोकसभा इलेक्शन लड़ने के लिए जेडीयू के साथ आए थे लेकिन यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई थी और बीजेपी ने अशोक यादव को मौका दिया था। बिहार में अशोक यादव ने मधुबनी सीट से काफी अंतर से जीत दर्ज की थी
मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने 10वीं, 11वीं, 12वीं और 14वीं लोकसभा में दरभंगा सीट हासिल की थी। साल 2019 में आरजेडी से उनके निलंबन की मुख्य वजह लालू परिवार के प्रति अनादर रहा था। आरजेडी से निलंबित होने के बाद वह बहुजन समाज पार्टी के साथ चले गए और मधुबनी से अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया। हालांकि, अचानक से ही अगले दिन फातमी ने बसपा से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली और पार्टी का साथ छोड़ दिया। जुलाई महीने में वह जेडीयू् में शामिल हो गए