Movie prime

नीतीश कुमार ने महिला आरक्षण बिल का किया स्वागत, कहा- हम तो शुरू से कहते आए हैं कि उनको आरक्षण मिलना चाहिए

 
nitish kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला आरक्षण बिल का खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने इस बिल का समर्थन करते हुए कहा कि हम शुरू से ही महिला सशक्तिकरण के हिमायती रहे हैं. हमने महिलाओं के लिए काफी काम किया है. हम तो शुरू से कहते आए हैं कि उनको आरक्षण जरूर मिलना चाहिए.  

Women Reservation Bill : 'जब हम यंग एज में थे..' बोले CM नीतीश- 'महिलाओं को  आरक्षण जरूर मिलना चाहिए', cm-nitish-kumar-supported-women-reservation-bill -in-patna

आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा है कि-संसद में जो महिला आरक्षण बिल लाया गया है, वह स्वागत योग्य कदम है. हम शुरू से ही महिला सशक्तीकरण के हिमायती रहे हैं और बिहार में हमलोगों ने कई ऐतिहासिक कदम उठाये हैं. साल 2006 से हमने पंचायती राज संस्थाओं और वर्ष 2007 से नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. वर्ष 2006 से ही प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में महिलाओं को 50 प्रतिशत और वर्ष 2016 से सभी सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. वर्ष 2013 से बिहार पुलिस में भी महिलाओं कोे 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. 

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों की भागीदारी देश में सर्वाधिक है. बिहार में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के अन्तर्गत नामांकन में न्यूनतम 33 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिये आरक्षित की गयी हैं. ऐसा करनेवाला बिहार देश का पहला राज्य है. हमलोगों ने वर्ष 2006 में राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन के लिए परियोजना शुरू की जिसका नामकरण ‘‘जीविका‘‘ किया. बाद में तत्कालीन केन्द्र सरकार द्वारा इसकी तर्ज पर महिलाओं के लिए आजीविका कार्यक्रम चलाया गया. बिहार में अब तक 10 लाख 47 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है जिसमें 1 करोड़ 30 लाख से भी अधिक महिलाएँ जुड़कर जीविका दीदियाँ बन गयी हैं.

संसद में लाया गया महिला आरक्षण बिल स्वागत योग्य कदमः नीतीश कुमार - women s  reservation bill has been brought in parliament is a welcome nitish-mobile