Movie prime

नीतीश कुमार 2025 तक मुख्यमंत्री रहेंगे, बिहार में सीएम का वैकेंसी ही नहीं: श्रवण कुमार

 

75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार जमुई पहुंचे. इस दौरान मीडिया ने उनसे पूछा कि आप नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं, क्या चल रहा है उनके दिमाग में. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो जमुई में हैं. पटना में क्या हो रहा है, जब हम जाएंगे तो पता चलेगा. जल्द पटना पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें ऐसी कोई खबर नहीं है, हम जमुई से नालंदा में कार्यक्रम के बाद पटना पहुंचेंगे.

NDA के घटक दल को यह बताया गया है कि नीतीश आ रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि हम नहीं सुने हैं नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 2025 तक CM हैं. बिहार में वैकेंसी कहां है. कोई महिला सीएम बनने की बात पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आप लोग ही किसी महिला की खोजबीन कीजिए. बिहार में सियासी संकट होने पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक सरगर्मी अखबार और टेलीविजन के माध्यम से कुछ ना कुछ हलचल पैदा करता रहता है. लेकिन उसमें बहुत सारी सच्चाई नहीं रहती है.


नीतीश कुमार के परिवारवाद वाले मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को लेकर उनका संदर्भ था, जब तक कर्पूरी ठाकुर जिंदा रहें, तब तक अपने परिवार को कभी पटकने नहीं दिया. रामनाथ ठाकुर को भी उन्होंने सटने नहीं दिया. अब इसका तरह-तरह से विश्लेषण किया जा रहा है. कयास लगाया जा रहा है, विद्वान और बुद्धिमान लोग इसका तरह-तरह से अंदाजा लगाते रहते हैं. रोहिणी आचार्य के 3 ट्वीट पर उन्होंने कहा कि हमने ट्वीट नहीं देखा, अगर देखते तो जरूर जवाब देते. NDA में मुख्यमंत्री के जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई जानकारी नहीं है जानकारी रहती तो जरूर शेयर करते.

नीतीश और तेजस्वी में बढ़ती दूरियां पर उन्होंने कहा कि हम लोग तो देखते हैं कि बातचीत होती है, कल कैबिनेट में भी दोनों मिले थे. कल हमने देखा कि दोनों के बीच बातचीत भी हो रही थी. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा मुद्दा रहता है, प्रश्न रहता है, जो गोपनीय होते हैं जिसका ब्रीफिंग नहीं होती है.

जेडीयू आरजेडी बीजेपी के हाई लेवल मीटिंग पर उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच कोई बैठक नहीं हुई हम लोगों को नहीं बुलाया गया, अगर कोई हाई लेवल मीटिंग होती तो हम लोगों को भी दावत मिलता, हम लोग को भी बुलाया जाता है, हम तो कैबिनेट के बाद नालंदा आ गए थे नालंदा से जमुई.

प्रशांत किशोर के बयान कि अगर नीतीश कुमार राजद और महागठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ती है तो उन्हें पांच सीट भी नहीं आएगा, इस पर उन्होंने कहा कि लोग बहुत  बड़े-बड़े लंबी बातचीत करते रहते हैं वह खुद लड़कर देख ले, तब उनको पता चलेगा कि उनको कितना सीट मिलता है, अखबार और टेलीविजन पर एक तरफ बातचीत चलते रहता है. अभी लोग सभी सीट जीत जाएंगे देश में यह संभव है क्या,  हर चीज का अलग-अलग मापदंड है, हिसाब किताब है।