Movie prime

नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, 136 एजेंडों पर लगी मुहर

 

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सरकार कई कामों को पूरा करना चाहती है. उसके कई एजेंडे हैं. इसका असर आज की कैबिनेट बैठक में भी देखने को मिला.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कुल 136 एजेंडों पर मुहर लगी है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित 20 हजार करोड़ की 82 योजना की स्वीकृति दी गई है. मुख्यमंत्री ने 188 योजना की घोषणा अब तक की है. उसमें से 121 योजना की अब तक कैबिनेट से स्वीकृति दे गई है. पथ निर्माण विभाग की सबसे अधिक योजना है.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का विकास होगा. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के कंसल्टेंट की बहाली की स्वीकृति दी गई है.

दरभंगा में बस अड्डा के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. इसमें 83 करोड़ 70 लाख की राशि खर्च होगी. कुशेश्वर स्थान को पर्यटन के रूप से विकसित करने के लिए 44 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई.

खगड़िया में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की कैबिनेट में स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही अररिया जिला में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की स्वीकृति दी गई. वीरपुर हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए 42 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई.

बता दें कि हाल ही में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया था. इसमें बिहार के लिए कई घोषनाएं की थी. जिसके बाद कहा जाने लगा था कि चुनाव को देखकर ही यह पिटारा खुला है.