Movie prime

बेतिया से शुरू हुई नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, 180 करोड़ की विकास योजनाओं से बदलेगा पश्चिम चंपारण

 
Bihar news

Bihar news: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुप्रतीक्षित समृद्धि यात्रा शुक्रवार से शुरू हो गई है। यात्रा के पहले ही दिन मुख्यमंत्री पश्चिम चंपारण के जिला मुख्यालय बेतिया पहुंचे। यहां प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखा और यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर पार्टी नेताओं और सामाजिक संगठनों से जुड़े कई लोग मौजूद रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं और सफल यात्रा की कामना की।

पटना एयरपोर्ट पर दिखी राजनीतिक एकजुटता

पटना एयरपोर्ट पर विदाई के समय बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह, दानापुर विधानसभा प्रभारी धीरज सिंह कुशवाहा, विधायक श्याम रजक, अमर सिंह, अरुण मांझी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नेताओं की मौजूदगी ने साफ संकेत दिया कि यह यात्रा सिर्फ सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि संगठन और सरकार की साझा पहल है।

विकास को नई दिशा देने का दावा

सरकार का कहना है कि समृद्धि यात्रा का मकसद बिहार के विकास कार्यों को तेज करना और आम लोगों से सीधे संवाद स्थापित करना है। इस दौरान मुख्यमंत्री योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और ज़मीनी हकीकत का जायजा लेंगे। माना जा रहा है कि यह यात्रा विकास के साथ-साथ जनता के भरोसे को मजबूत करने का प्रयास है।

नीतीश कुमार की विकास यात्राओं की लंबी परंपरा

नीतीश कुमार इससे पहले भी विकास यात्रा, सेवा यात्रा, निश्चय यात्रा, समाधान यात्रा, प्रगति यात्रा और जल-जीवन-हरियाली अभियान जैसे कई अभियानों के जरिए सरकारी योजनाओं को ज़मीन पर उतारने की कोशिश कर चुके हैं। समृद्धि यात्रा उसी क्रम की अगली कड़ी मानी जा रही है।

बेतिया में करोड़ों की योजनाओं का ऐलान

समृद्धि यात्रा के पहले चरण में मुख्यमंत्री बेतिया में 153 करोड़ रुपये की लागत से 125 विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 29 करोड़ रुपये से बनी 36 योजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा। इन योजनाओं से सड़क, आधारभूत संरचना और जनसुविधाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है।