तेजस्वी पर नीतीश के मंत्री मेहरबान, बंगले से सामान गायब होने की बात को नकारा
भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने तेजस्वी यादव को क्लीन चीट दे दी है। पांच देश रत्न मार्ग से सामान गायब होने पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि अभी तक आधिकारिक रूप से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। कोई सामान गायब हुआ है, ऐसी सूचना फिलहाल नहीं मिली है।
मंत्री जयंत राज ने आगे कहा कि अगर ऐसा हुआ होगा तो विभाग के अधिकारी नोटिस देते हैं। फिलहाल आधिकारिक रूप से ऐसे कोई सूचना नहीं है। सामान को मिलाने में भी वक्त लगता है। बता दें कि सम्राट चौधरी को आवास आवंटन के बाद तेजस्वी पर कई सामान गायब करने का गंभीर आरोप लगाया गया था। इसके बाद आज मंत्री जयंत राज ने इससे साफ-साफ इंकार कर दिया है।
उपमुख्यमंत्री आवास 5 देशरत्न मार्ग जैसे ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आवंटित हुआ था उस समय सम्राट के एंट्री से पहले तेजस्वी पर बड़ा आरोप लगाया गया था। बीजेपी के प्रवक्ता और कई नेताओं के द्वारा आरोप लगाया गया था कि आवास से AC, नल का टोटी, कुर्सियां सहित कई सामान गायब हुए थे। 5 देशरत्न मार्ग में घूमकर दिखाया गया था कि आवास से बहुत समान गायब हुए हैं। आरोप के बाद तेजस्वी यादव ने भड़कते हुए कहा था कि भवन निर्माण विभाग बताए कि क्या सामान गायब हुए हैं और आरोप बेबुनियाद है। अब जब भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा है कि आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं है।