Movie prime

नीतीश के MLC गुलाम गौस बोले -वक्फ बिल सही नहीं, किसान बिल की तरह इसे भी वापस ले लें

 

बिहार में वक्फ संशोधन बिल पर सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और जदयू MLC गुलाम गौस वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया है। गुलाम गौस का मानना है कि वक्फ संशोधन बिल सही नहीं है। इसे किसान बिल की तरह ही वापस लेना चाहिए।

वक्फ बिल कहीं से भी न्याय उचित नहीं है। कोई भी नियम या कानून देश की भलाई के लिए बनाई जाती है। इससे पहले किसान कानून बना था। आंदोलन के बाद उसे वापस लिया गया। उसी तरह वक्फ बिल को भी वापस लीजिए। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या पटना में महावीर मंदिर मुझे मेंबर बनाएगा।

गुलाम गौस ने ईद के दिन उन्होंने राबड़ी आवास पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद कहा था, 'लालू यादव से अच्छे संबंध रहे हैं। रमजान का माह पाक साफ महीना होता है।'

पटना के गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को RJD का समर्थन मिला। धरनास्थल पर RJD सुप्रीमो लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे।

लालू यादव ने कहा- 'गलत हो रहा है। सरकार को देखना चाहिए। हम इसके विरोध में हैं। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। नीतीश कुमार उन लोगों के साथ हैं, वो इस बिल का समर्थन कर रहे हैं। जनता सब समझ रही है।'

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा- 'किसी भी कीमत पर नागपुरिया कानून लागू नहीं होने देंगे। आप लोगों की लड़ाई में मजबूती से हम साथ हम खड़े हैं। आप लोग एक कदम चलिएगा तो हम चार कदम चलेंगे।'

'इस कानून को रोकने का काम करेंगे। कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है।'