Movie prime

जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार के बयान पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया, कहा- छोड़िए ना आप लोग काहे चिंता करते हैं

 

नालंदा से मौजूदा जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शनिवार को कहा था कि यदि नीतीश उनकी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वह सीट छोड़ने को तैयार हैं. कौशलेंद्र लगातार तीन बार से इस सीट से सांसद हैं. वहीं अब कौशलेंद्र कुमार के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि छोड़िए ना आप लोग काहे चिंता करते हैं. 

Opposition leaders meeting may be held in Patna Nitish Kumar says will talk  after Karnataka elections - देश भर के विपक्षी दलों की पटना में बैठक संभव,  नीतीश बोले- कर्नाटक चुनाव के बाद होगी ...

बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब मीडिया वालों ने कौशलेंद्र कुमार के बयान को लेकर सवाल किया तो नीतीश कुमार ने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा कि छोड़िए न आप लोग, काहे चिंता करते हैं. हमको क्या करना है, वह करेंगे. 

Opposition leaders meeting may be held in Patna Nitish Kumar says will talk  after Karnataka elections - देश भर के विपक्षी दलों की पटना में बैठक संभव,  नीतीश बोले- कर्नाटक चुनाव के बाद होगी ...

वैसे बता दें बीते शनिवार को नालंदा से मौजूदा जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा था कि यदि नीतीश उनकी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वह सीट छोड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'मैं नीतीश कुमार से अनुरोध करूंगा कि नालंदा उनकी पारंपरिक सीट है और मैं उनका प्रतिनिधि हूं. हम चाहते हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री बनें.' वैसे कौशलेंद्र लगातार तीन बार से इस सीट से सांसद हैं. 
 

नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने लोकसभा में की मांग, सदन में चर्चा के दौरान  उठाया सवाल | Nalanda MP Kaushalendra Kumar demanded in the Lok Sabha; bihar  bhaskar latest news - Dainik Bhaskar