Movie prime

नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में आने के सवाल पर बोले आनंद मोहन, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर तो नेता का बेटा...

 

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. चुनाव में 7-8 महीने का ही वक्त बचा है. ऐसे में तमाम पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. वहीं इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में एंट्री को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर जेडीयू नेता आनंद मोहन ने कहा, अगर पत्रकार का बेटा पत्रकार, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर तो राजनीति में नई पीढ़ी का स्वागत है. वहीं चेतन आनंद के चुनाव लड़ने के सवाल पर वो भड़क गए. 

उन्होंने स्पष्ट किया कि चेतन आनंद शिवहर विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे और वहां कोई “वैकेंसी” नहीं है। आनंद मोहन ने कहा कि “चेतन आनंद ने कुंभ जाकर संन्यास नहीं लिया है। जिस पार्टी की सरकार को बचाया है, उसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।”

आनंद मोहन ने आरजेडी शासनकाल की याद दिलाते हुए उस पर तंज कसते हुए कहा कि उपचुनाव को उन्होंने (आरजेडी)  सेमीफाइनल कहा था जो एनडीए ने जीत लिया और अब फाइनल में भी एनडीए को ही जीत मिलेगी.