Movie prime

Bihar Floor Test: स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, पक्ष में 125 वोट और विपक्ष में 112 वोट पड़े

 

बिहार विधानसभा में के स्पीकर के खिलाफ भाजपा विधायक नंद किशोर यादव ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. सदन में प्रस्ताव पेश होने के बाद स्पीकर अवध बिहारी चौधरी कुर्सी से हट गए. उनकी जगह डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी विधानसभा का संचालन कर रहे हैं.प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा राजनीति तो आंकड़ों का खेल है. मैंने निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाया. उन्होंने कुर्सी छोड़ दी है. चर्चा के बाद अविश्वास प्रस्ताव पहले ध्वनिमत से वोटिंग कराई गई.लेकिन विपक्ष की मांग पर विधायकों की गिनती करके वोटिंग की गई. जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 वोट और विपक्ष के समर्थन में 112 वोट पड़े. जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया.