Movie prime

सर्वे से घबराने की जरूरत नहीं-राजस्व मंत्री दिलीप जायसवालः बोले-ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में डर

 
सोमवार की शाम राधामोहन सिंह के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के राजस्व विभाग के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल मोतिहारी पहुंचे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने सर्वे के बारे में जानकारी दी।
कहा कि बिहार में जो भूमि सर्वे का काम चल रहा है इसे लेकर शहरी क्षेत्र में तो ठीक है पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भ्रम कि स्थिति है। वैसे लोगों को हम बता देना चाहते है कि जिनकी जमीन है उनके पास अपने जमीन का करंट रसीद है, वह केवल सर्वेयर को रसीद दिखाएंगे तो उनकी जमीन उन्हीं के नाम पर रहेगा। जिस जमीन पर विवाद चल रहा हो मामला कोर्ट में है वैसे जमीन को प्रथम चरण में छोड़ देना है।
उन्होंने कहा कि 72 प्रतिशत जमीन पर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। शेष बचे 28 प्रतिशत, जिसमें किसी तरह का जमीन विवाद है तो उसे दूसरे चरण में किया जाएगा। उसके लिए अलग से रास्ता निकाला जाएगा।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का अंग वस्त्र और मोमेंटो दे कर स्वागत किया। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सांसद राधामोहन सिंह जन्मदिन कि बधाई दी। इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, मंत्री कृष्ण नंदन पासवान, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक सुनील मणि तिवारी, लालबाबू यादव सहित अन्य मौजूद थे।