Movie prime

मीडिया नहीं, संगठन बोले”-जहानाबाद में संतोष सुमन की सख्त नसीहत, पिता जीतन राम मांझी के बयानों पर दिया स्पष्ट संदेश

 
Bihar news

Bihar politics: बिहार सरकार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन शुक्रवार को जहानाबाद सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने पार्टी संगठन, हालिया राजनीतिक बयानों और विकास योजनाओं पर खुलकर अपनी बात रखी।

संतोष कुमार सुमन ने पार्टी के संरक्षक और अपने पिता जीतन राम मांझी के हालिया बयानों का बचाव करते हुए कहा कि उनके अनुभव और संगठन को लेकर अपेक्षाएं स्वाभाविक हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी से जुड़े आंतरिक मुद्दों को सार्वजनिक मंचों या मीडिया में रखने के बजाय संगठन के भीतर उचित फोरम पर चर्चा करना अधिक बेहतर होता है। उनका कहना था कि इससे न सिर्फ अनुशासन बना रहता है, बल्कि सहयोगी दलों के बीच समन्वय भी मजबूत होता है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में जीतन राम मांझी के राज्यसभा सीट और एनडीए के घटक दलों को लेकर दिए गए बयानों से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हुई थीं। कुछ टिप्पणियों को लेकर सहयोगी दलों में असहजता भी देखी गई। ऐसे में संतोष कुमार सुमन का यह बयान राजनीतिक हलकों में एक तरह की संगठनात्मक सलाह और संतुलन के संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

इस दौरान मंत्री संतोष सुमन ने सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि गया और जहानाबाद में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है। गया में औद्योगिक कॉरिडोर के निर्माण से क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। वहीं, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में जहानाबाद को मेट्रो परियोजना से जोड़ने को लेकर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

संतोष कुमार सुमन के इस बयान को राजनीतिक और संगठनात्मक दोनों दृष्टि से अहम माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने एक ओर पार्टी नेतृत्व के सम्मान की बात कही, तो दूसरी ओर अनुशासन, संवाद और मर्यादा पर भी साफ संदेश दिया।