Movie prime

CM के बेटे की राजनीति में एंट्री पर तेजस्वी बोले- दूसरे JDU को हाईजैक करें, इससे अच्छा निशांत आ जाएं

 

CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की चर्चा है। इसे लेकर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। हाजीपुर में शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि वो आते हैं तो उनका स्वागत होगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि, 'निशांत कुमार के पिता नीतीश कुमार का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है, तो बेटे को तो राजनीति में आना ही चाहिए। ऐसे में अगर वो राजनीति में आते हैं तो अच्छी बात है। वो सीधे आदमी हैं।'

नेता प्रतिपक्ष ने परिवारवाद पर सीएम के बयान को लेकर तंज भी कसा। कहा- 'अगर निशांत आते हैं तो यह पार्टी के लिए अच्छा है, लेकिन ये वही नीतीश कुमार हैं, जो 2024 के पहले परिवारवाद को लेकर भाषण देते थे। आप नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल को देखेंगे तो 80% लोग परिवारवाद वाले ही हैं।'

निशांत आएं संघर्ष करें। जब मैं राजनीति में आया था तो 2 बार बिना किसी पद के पूरे बिहार की यात्रा की थी। फिर 2015 में चुनाव लड़ा। जब मैं आया, तब हमारी पार्टी विपक्ष में थी, अच्छा है वो सत्ता में रहते राजनीति में आएं। उनसे मेरी 1-2 बार मुलाकात हुई है, सीधे आदमी हैं।

बीते कुछ दिनों से नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री की चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वे होली के बाद पिता की पार्टी जॉइन कर सकते हैं। हालांकि निशांत खुद कई बार कह चुके हैं कि वो राजनीति में नहीं आएंगे।

49 साल के निशांत कुमार पेशे से इंजीनियर हैं। उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। वे हमेशा कहते हैं कि उनका अध्यात्म की ओर झुकाव ज्यादा है।